Petrol का कलेश खत्म, India में चावल और गेंहू के भूसे से चलेंगी Bikes || पेट्रोल पे लगाम
Wed, 30 May 2018
जल्द ही आपको मोटरसाइकिल में महंगा पेट्रोल नहीं डलवाना होगा, क्योंकि बजाज ऑटो और TVS ऐसी बाइक ला रही हैं जो कि बिना पेट्रोल के चलेंगी. बजाज ऑटो और TVS जो मोटरसाइकिल लाने जा रही हैं वो चावल और गेहूं के भूसे से बने बायो-एथनॉल से चलेंगी. सरकार विदेशों से तेल मांगने का खर्च घटाना चाहती है और अब वह ऐसी गाड़ियां लाने को बढ़ावा दे रही है जो कि पूरी तरह से बायो-एथनॉल पर चलेंगी. यानी इन गाड़ियों में लोगों को महंगा पेट्रोल नहीं डालना होगा.
रोड, ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की पुष्टि की है कि बजाज ऑटो और TVS मोटर कंपनी ने इसे संभव कर दिखाया है. यानी इन कंपनियों ने बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिलें तैयार कर ली हैं. नितिन गडकरी ने कहा है कि उन्होंने बड़ी संख्या में ऐसी गाड़ियां बनाने की मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि 1 टन चावल की भूसी से 280 लीटर एथनॉल निकाला जा सकता है.
दूसरे फ्यूल की तुलना में बायो-एथनॉल बहुत सस्ता है. बायो एथनॉल से गाड़ी चलाना बहुत सस्ता पड़ेगा. साथ ही, बायो एथनॉल को तैयार करना भी ज्यादा महंगा नहीं है. चावल, गेहूं, मक्का की भूसी और गन्ने के बचे छिलकों का इस्तेमाल इस ईंधन को तैयार करने में किया जा सकता है.
यह ईंधन पर्यावरण को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है. यानी, इससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता है. साथ ही, इस ईंधन से पेट्रोल और डीजल पर हमारी निर्भरता भी कम होगी.